Reliance Jio आपके लिए लाया ऑफर खास, इन प्रीपेड प्लान्स के साथ दे रहा है 20% Cashback

टेलीकॉम ऑपरेट Jio ने हाल ही में अपने प्रीपेड प्लान्स को महंगा किया था। इसके बाद कंपनी ने अपने 20 परसेंट कैशबैक प्लान्स को भी रिवाइज किया है। इन कैशबैक प्लान्स को इसी साल पेश किया गया था। बता दें कि, पहले इन प्लान्स की कीमत 249 रुपये 555 रुपये और 599 रुपये थी। Jio यूजर्स […]

dainiksaveratimes

December 6, 2021

Gadgets

Technology

1 min

zeenews

टेलीकॉम ऑपरेट Jio ने हाल ही में अपने प्रीपेड प्लान्स को महंगा किया था। इसके बाद कंपनी ने अपने 20 परसेंट कैशबैक प्लान्स को भी रिवाइज किया है। इन कैशबैक प्लान्स को इसी साल पेश किया गया था। बता दें कि, पहले इन प्लान्स की कीमत 249 रुपये 555 रुपये और 599 रुपये थी। Jio यूजर्स को ऑफर के तहत इन प्लान्स के साथ कैशबैक दिया जाता था। Jio ने बताया था कि कैशबैक यूजर के अकाउंट में रिचार्ज के तीन दिन के अंदर क्रेडिट कर दिया जाता था। 

यूजर्स कैशबैक का फायदा Reliance Retail चैनल्स और स्टोर्स जैसे recharge, JioMart, Reliance Smart, Ajio, Reliance Trends, Reliance Digital और Netmeds से ले सकते थे। अब ये कैशबैक ऑफर 299 रुपये, 666 रुपये और 719 रुपये वाले प्लान्स के साथ दिया जा रहा है। यानी इन प्लान्स के साथ 20 परसेंट का कैशबैक दिया जा रहा है।

Related Topics

Related News

More Loader