Rohan Bopanna और Ramkumar Ramanathan दर्ज की बड़ी जीत, टाटा ओपन का खिताब किया अपने नाम

पुणे: भारत के रोहन बोपन्ना और रामकुमार रामनाथन की जोड़ी ने टाटा ओपन महाराष्ट्र के फाइनल में ल्यूक सैविल और जॉन पैट्रिक स्मिथ की शीर्ष वरीयता प्राप्त आस्ट्रेलिया की जोड़ी को हराकर अपना दूसरा ए.टी.पी. विश्व टूर खिताब जीता। भारतीय जोड़ी ने पहले सैट में पिछड़ने के बाद वापसी करते 1 घंटे 44 मिनट तक […]

dainiksaveratimes

February 7, 2022

Sports

1 min

zeenews

पुणे: भारत के रोहन बोपन्ना और रामकुमार रामनाथन की जोड़ी ने टाटा ओपन महाराष्ट्र के फाइनल में ल्यूक सैविल और जॉन पैट्रिक स्मिथ की शीर्ष वरीयता प्राप्त आस्ट्रेलिया की जोड़ी को हराकर अपना दूसरा ए.टी.पी. विश्व टूर खिताब जीता। भारतीय जोड़ी ने पहले सैट में पिछड़ने के बाद वापसी करते 1 घंटे 44 मिनट तक चले मुकाबले को 6- 7(10) 6-3 10-6 से अपने नाम किया। बोपन्ना और रामकुमार ने पिछले महीने आस्ट्रेलियाई ओपन से पहले एडिलेड स्पर्धा में पहली बार एटीपी टूर पर जोड़ी के रूप में जीत दर्ज की थी। बोपन्ना के करियर का यह 21वां एटीपी युगल खिताब है जबकि रामकुमार के लिए यह इस स्तर पर यह दूसरी ट्रॉफी है। इस खिताब से रामकुमार अपने करियर में पहली बार युगल में शीर्ष -100 रैंकिंग में पहुंचेंगे। 

Related Topics

Related News

More Loader