Samsun के 5G स्मार्टफोन Galaxy Z Fold 3 और Flip 3 की शुरु हुई प्री बुकिंग, जानें कीमत और फीचर्स
नई दिल्ली: स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सैमसंग की गैलेक्सी सीरीज के बहुप्रतीक्षित 5जी स्मार्टफोन जेड फोल्ड3 और फ्लिप3 की भारतीय बाजार में आज से प्री-बुकिंग शुरु हो गई। कंपनी ने मंगलवार को बताया कि गैलेक्सी जेड फोल्ड3 और फ्लिप3 की प्री-बुकिंग आज से सैमसंग की वेबसाइट एवं सभी रिटेल स्टोर में शुरु हो गई है, जो 09 […]

नई दिल्ली: स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सैमसंग की गैलेक्सी सीरीज के बहुप्रतीक्षित 5जी स्मार्टफोन जेड फोल्ड3 और फ्लिप3 की भारतीय बाजार में आज से प्री-बुकिंग शुरु हो गई। कंपनी ने मंगलवार को बताया कि गैलेक्सी जेड फोल्ड3 और फ्लिप3 की प्री-बुकिंग आज से सैमसंग की वेबसाइट एवं सभी रिटेल स्टोर में शुरु हो गई है, जो 09 सितंबर तक चलेगी। वहीं, 10 सितंबर से इसकी बिक्री शुरु हो जाएगी। गैलेक्सी सीरीज के इन दोनों स्मार्टफोन को पानी से सुरक्षित रखने के लिए आईपीएक्स8 से लैस किया गया है। इसकी बॉडी एलुमिनियम की बनाई गई है तथा स्क्रीन को स्क्रैच और टूटने से बचाने के लिए इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास को इस्तेमाल किया गया है।
गैलेक्सी सीरीज के 12 गीगाबाइट (जीबी) रैम और 256 जीबी इंटरनल मेमोरी वाले जेड फोल्ड3 की कीमत 149999 रुपये और 12 जीबी रैम एवं 512 जीबी रोम वाले फोन के दाम 157999 रुपये है। इसी तरह आठ जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल मेमोरी वाले गैलेक्सी जेड फ्लिप3 की कीमत 84999 रुपये और आठ जीबी रैम एवं 256 जीबी रोम वाले फोन की कीमत 88999 रुपये है।
स्पेसिफिकेशन की बात करें तो, दोनों मॉडल क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 चिपसेट से लैस हैं और इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट डिस्प्ले हैं। गैलेक्सी Z फोल्ड 3 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें f/1.8 वाइड-एंगल लेंस के साथ 12-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS), 12-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड शूटर और 12-मेगापिक्सल सेंसर विद टेलीफोटो लेंस शामिल है, जिसमें डुअल OIS सपोर्ट है। इसके कवर पर 10-मेगापिक्सल का कैमरा है और इसके इनर या अनफोल्डेड डिस्प्ले पर 4-मेगापिक्सल का अंडर-डिस्प्ले कैमरा है।
गैलेक्सी Z फ्लिप 3 में एक डुअल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें f/1.8 वाइड-एंगल लेंस और OIS के साथ 12-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 12-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड शूटर है। फोन में फोल्डिंग डिस्प्ले के ऊपर 10-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी है, जिसमें f/2.4 लेंस है।