Samsung के S-22 सीरीज के स्मार्टफोन को रिकॉर्ड Pre-Booking मिली

नयी दिल्ली : स्मार्टफोन एस22 श्रृंखला की रिकॉर्ड प्री- बुकिंग से उत्साहित दक्षिण कोरिया की इलेक्ट्रॉनिक उपकरण विनिर्माता सैमसंग ने ‘फोल्ड’ होने वाले प्रीमियम स्मार्टफोन को मुख्यधारा में लाकर उद्योग की तुलना में तेज वृद्धि हासिल करने की उम्मीद जताई है।  सैमसंग इंडिया के वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजू एंथनी पुल्लन ने पीटीआई-भाषा को बताया कि कंपनी […]

dainiksaveratimes

March 9, 2022

Gadgets

Technology

1 min

zeenews

नयी दिल्ली : स्मार्टफोन एस22 श्रृंखला की रिकॉर्ड प्री- बुकिंग से उत्साहित दक्षिण कोरिया की इलेक्ट्रॉनिक उपकरण विनिर्माता सैमसंग ने ‘फोल्ड’ होने वाले प्रीमियम स्मार्टफोन को मुख्यधारा में लाकर उद्योग की तुलना में तेज वृद्धि हासिल करने की उम्मीद जताई है। 

सैमसंग इंडिया के वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजू एंथनी पुल्लन ने पीटीआई-भाषा को बताया कि कंपनी आसान अपग्रेड विकल्पों के जरिये प्रीमियम फोल्डेबल स्मार्टफोन में वहनीयता लाने और छोटे शहरों में भी वित्तीय विकल्प उपलब्ध कराने पर काम करेगी। 

पुल्लन ने कहा, ‘‘हमारे पास एस श्रृंखला श्रेणी में 20 लाख से अधिक सक्रिय उपयोगकर्ता है। एस22 सीरीज को पेश करने के पहले 72 घंटों के भीतर हमें एक लाख से अधिक प्री- बुकिंग मिली हैं। हमारे बात करते तक प्री- बुकिंग का आंकड़ा 1,40,000 को पार गया है और गिनती अभी भी जारी है।’’ उन्होंने बताया कि प्री- बुकिंग 10 मार्च, 2022 को बंद होगी। सैमसंग ने अपने गैलेक्सी एस22 श्रृंखला की कीमत 72,999 रुपये से 1,18,999 रुपये के बीच रखी है। 

Related Topics

Related News

More Loader