शुरुआती कारोबार में Sensex 400 अंक से अधिक चढ़ा, निफ्टी 16,900 के पार

वैश्विक बाजारों में सकारात्मक रुख के बीच रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक और आईसीआईसीआई बैंक के शेयरों में बढ़त के चलते प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स बुधवार को शुरुआती कारोबार में 400 अंक से अधिक चढ़ गया।इस दौरान 30 शेयरों वाला सूचकांक 449.23 अंक या 0.80 फीसदी की तेजी के साथ 56,768.24 पर था। इसी तरह निफ्टी […]

dainiksaveratimes

December 22, 2021

Business

1 min

zeenews

वैश्विक बाजारों में सकारात्मक रुख के बीच रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक और आईसीआईसीआई बैंक के शेयरों में बढ़त के चलते प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स बुधवार को शुरुआती कारोबार में 400 अंक से अधिक चढ़ गया।इस दौरान 30 शेयरों वाला सूचकांक 449.23 अंक या 0.80 फीसदी की तेजी के साथ 56,768.24 पर था। इसी तरह निफ्टी 134.95 अंक या 0.80 फीसदी की तेजी के साथ 16,905.80 पर पहुंच गया। 
सेंसेक्स में सबसे अधिक दो प्रतिशत की बढ़त इंडसइंड बैंक में हुई। इसके अलावा रिलायंस इंडस्ट्रीज, टाटा स्टील और एम ऐंड एम भी बढ़त दर्ज करने वाले शेयरों में शामिल थे।दूसरी ओर पॉवर ग्रिड, एशियन पेंट्स, विप्रो और नेस्ले इंडिया लाल निशान में थे।पिछले सत्र में सेंसेक्स तीस प्रमुख शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 497 अंक यानी 0.89 प्रतिशत की बढ़त के साथ 56,319.01 और एनएसई निफ्टी 156.65 अंक यानी 0.94 प्रतिशत उछलकर 16,770.85 अंक पर बंद हुआ।
शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने मंगलवार को सकल आधार पर 1,209.82 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।इस बीच अंतरराष्ट्रीय तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.24 प्रतिशत बढक़र 74.16 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर पहुंच गया। 

Related Topics

Related News

More Loader