Video: ‘सुपर डांसर चैप्टर- 4’ के सेट पर शिल्पा यूं आई नजर, कंटेस्टेंट के डांस से खुश हो कही ये बात
अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी पति राज कुंद्रा मामले से ऊभर वापस अपने काम पर लौट चुकी है। उन्हें एक बार फिर से रियलिटी शो ‘सुपर डांसर चैप्टर 4’ के सेट पर मस्ती भरे अंदाज में देखा गया। जी हां, शिल्पा ने शो के लिए शूट करना फिर से शुरु कर दिया है। शो का प्रोमो वीडियो […]

अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी पति राज कुंद्रा मामले से ऊभर वापस अपने काम पर लौट चुकी है। उन्हें एक बार फिर से रियलिटी शो ‘सुपर डांसर चैप्टर 4’ के सेट पर मस्ती भरे अंदाज में देखा गया। जी हां, शिल्पा ने शो के लिए शूट करना फिर से शुरु कर दिया है। शो का प्रोमो वीडियो सामने आया है जिसमें एक्ट्रेस अपने अंदाज में कंटेस्टेंट के डांस की तारीफ करते हुए नजर आ रही हैं।
बता दें कि शो में आप शिल्पा का बेहद शानदार तरीके से वेलकम होते हुए देखेंगे। इसके अलावा आप शो में शिल्पा को कंजक पूजा करते हुए देखेंगे। दरअसल, कंटेस्टेंट्स Arshiya की परफॉर्मेंस देखने के बाद शिल्पा कंजक पूजा करती हैं। शिल्पा कहती हैं कि वो देवी दुर्गा की पूजा करती हैं, इसलिए शो पर वो रिचुअल परफॉर्म करती हैं। इसके आगे शिल्पा कहती हैं कि मैं देवी भक्त हूं। मुझे एक बार वैष्णो देवी जाने का मौका मिला था और वो अनुभव मेरे लिए इंस्पायरिंग था। आज इस एक्ट को देख मैं Arshiya के लिए कंजक पूजा करना चाहती हूं।
वहीं शो की जज गीता कपूर कहती हैं- मैं वैष्णो देवी मंदिर नहीं गई, लेकिन जरुर जाना चाहूंगी। उन्होंने Arshiya से कहा कि ये बेहद खूबसूरत परफॉर्मेंस थी। मालूम हो कि लंबे समय के बाद शिल्पा शेट्टी ने शो के सेट पर वापसी की। इस दौरान वह काफी भावुक हो जाती हैं।