Women’s World Cup: दक्षिण अफ्रीका ने लगाया जीत का चौका, न्यूजीलैंड को दो विकेट से दी मात
हैमिल्टन: मरीजान कप के शानदार हरफनमौला खेल और लॉरा वुलफार्ट तथा कप्तान सुने लूस के अर्धशतकों की मदद से दक्षिण अफ्रीका ने न्यूज़ीलैंड को गुरुवार को तीन गेंद शेष रहते दो विकेट से हराकर आईसीसी महिला विश्व कप टूर्नामेंट में जीत का चौका लगा दिया। दक्षिण अफ्रीका लगातार चौथी जीत और आठ अंकों के साथ […]
हैमिल्टन: मरीजान कप के शानदार हरफनमौला खेल और लॉरा वुलफार्ट तथा कप्तान सुने लूस के अर्धशतकों की मदद से दक्षिण अफ्रीका ने न्यूज़ीलैंड को गुरुवार को तीन गेंद शेष रहते दो विकेट से हराकर आईसीसी महिला विश्व कप टूर्नामेंट में जीत का चौका लगा दिया।
दक्षिण अफ्रीका लगातार चौथी जीत और आठ अंकों के साथ तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गया है जबकि न्यूज़ीलैंड पांच मैचों में तीसरी हार के बाद चौथे स्थान पर है। न्यूज़ीलैंड की टीम 47.5 ओवर में 228 रन पर सिमट गयी। दक्षिण अफ्रीका ने 49.3 ओवर में आठ विकेट पर 229 रन बनाकर जीत हासिल कर ली। मरीजान कप को प्लेयर आॅफ द मैच घोषित किया गया।