नॉनवैज को टक्कर देती सोया चाप करी, डिनर में खाएं और स्वाद बढ़ाएं

नाम से ही आकर्षित करने वाला सोयाचाप करी खाने में और भी ज्यादा स्वादिष्ट है। जानिए सोया चाप करी की रैसिपी। सामग्री -250 ग्राम सोया चाप -3 टमाटर, -1 अदरक -1 हरी मिर्च -100 ग्राम  क्रीम  -3-4 टेबल स्पून तेल -1 चुटकी हींग -1/4 छोटी चम्मच जीरा -बारीक कटा हुआ हरा धनिया -1/4 छोटी चम्मच […]

dainiksaveratimes

January 23, 2022

Lifestyle

1 min

zeenews

नाम से ही आकर्षित करने वाला सोयाचाप करी खाने में और भी ज्यादा स्वादिष्ट है। जानिए सोया चाप करी की रैसिपी।
सामग्री
-250 ग्राम सोया चाप
-3 टमाटर,
-1 अदरक
-1 हरी मिर्च
-100 ग्राम  क्रीम 
-3-4 टेबल स्पून तेल
-1 चुटकी हींग
-1/4 छोटी चम्मच जीरा
-बारीक कटा हुआ हरा धनिया
-1/4 छोटी चम्मच हल्दी पाऊडर
-1/4 छोटी चम्मच लाल मिर्च,
-गर्म मसाला, छोटी चम्मच कसूरी मेथी
-नमक स्वादानुसार
Soya Chaap Tikka Masala Recipe - Fun FOOD Frolic
बनाने की विधि
सोया चाप को 1 से 1.5 इंच के टुकड़ों में काट लीजिए। पैन में तेल गर्म करके उसमें चाप डालें और हल्का भूरा होने पर प्लेट में निकाल कर रख
लीजिए। अब टमाटर, अदरक व हरी मिर्च का पेस्ट बना लीजिए। पैन के बचे तेल में जीरा डाल दीजिए और भुनने के बाद हींग, हल्दी पाऊडर, धनिया
पाऊडर, कसूरी मेथी और साबुत गर्म मसाले, काली मिर्च, दाल चीनी, लौंग और इलायची को छील कर डाल दीजिए। अब मसाले को हल्का-सा भूनिए, उसमें टमाटर, अदरक व हरी मिर्च का पेस्ट डालिए। मसाले में से तेल अलग होने पर इसमें गर्म मसाला डालिए और क्रीम डालकर लगातार चलाते हुए मसाले में उबाल आने तक पकाएं। मसाले में उबाल आने पर इसमें 1/2 कप पानी डालिए और इसे लगातार चलाते हुए एक बार फिर से उबाल दिलवाएं। अब थोड़ा-सा हरा धनिया डालकर ग्रेवी में मिला दीजिए। ग्रेवी में उबाल आने पर इसमें नमक डाल दीजिए और सोया चाप डाल कर मिक्स कर लीजिए। अब धीमी आंच पर सब्जी को ढककर 4- 5 मिनट पकने दीजिए।
नाम से ही आकर्षित करने वाला सोयाचाप करी खाने में और भी ज्यादा स्वादिष्ट है। जानिए सोया चाप करी की रैसिपी।

Related Topics

Related News

More Loader