Sayani Gupta की फिल्म #Homecoming की मुंबई में हुई स्पेशल स्क्रीनिंग, निर्देशक Soumyajit Majumdar, Tushar Pandey सहित बड़े कलाकार रहे मौजूद

मुंबईः सयानी गुप्ता की स्टारर फिल्म #होमकमिंग की मुंबई में आज स्पेशल स्क्रीनिंग हुई।  सौम्यजीत मजूमदार द्वारा निर्देशित, #होमकमिंग दोस्ती और कोलकाता में एक म्यूज़िकल ड्रामा पर आधारित फिल्म है। यह अपने महानगरीय स्वाभाव के साथ वास्तव में एक अनूठी फिल्म है, क्योंकि फिल्म में हिंदी, बंगाली और अंग्रेजी डायलॉग्स बोले गए हैं।  अपने उत्साह […]

dainiksaveratimes

February 12, 2022

Entertainment

1 min

zeenews

मुंबईः सयानी गुप्ता की स्टारर फिल्म #होमकमिंग की मुंबई में आज स्पेशल स्क्रीनिंग हुई।  सौम्यजीत मजूमदार द्वारा निर्देशित, #होमकमिंग दोस्ती और कोलकाता में एक म्यूज़िकल ड्रामा पर आधारित फिल्म है। यह अपने महानगरीय स्वाभाव के साथ वास्तव में एक अनूठी फिल्म है, क्योंकि फिल्म में हिंदी, बंगाली और अंग्रेजी डायलॉग्स बोले गए हैं। 
अपने उत्साह को साझा करते हुए फिल्ममेकर सौम्यजीत मजूमदार कहते हैं, “फिल्म की पहली सार्वजनिक स्क्रीनिंग में हमें मिली जबरदस्त प्रतिक्रिया से मैं उत्साहित हूं। हमारी बहुभाषी म्यूज़िकल फिल्म बॉलीवुड और टॉलीवुड के कलाकारों के बीच एक सहयोग है और मुझे खुशी है फिल्म की महानगरीय स्वाभाव के कारन  स्क्रीनिंग पर दर्शकों के साथ कनेक्ट कर पाई, लेकिन हमें आश्चर्य हुआ जब उन्होंने हमें इंटरवल पॉइंट पर रुकने नहीं दिया और हमें बीच में इंटरवल के बिना फिल्म की स्क्रीनिंग करनी पड़ी। यह फिल्म में हमारे विश्वास की पुष्टि करता है। बता दें कि यह फिल्म अगले शुक्रवार, 18 फरवरी को विशेष रूप से सोनी लाइव पर स्ट्रीम होगी।

Related Topics

Related News

More Loader