IND VS SRI LANKA Test Match: जडेजा के पांच विकेट से श्रीलंका 174 रन पर ढेर

मोहालीः रविंद्र जडेजा  के शानदार हरफनमौला प्रदर्शन से भारत ने पहले क्रिकेट टेस्ट के तीसरे दिन श्रीलंका को पहली पारी में 174 रन पर आउट करके पारी से जीत की ओर कदम रख दिया। भारत ने पहली पारी में 400 रन की बढत बना ली जबकि श्रीलंका ने फॉलोआन खेलते हुए दूसरी पारी में लंच तक एक […]

dainiksaveratimes

March 6, 2022

Sports

1 min

zeenews

मोहालीः रविंद्र जडेजा  के शानदार हरफनमौला प्रदर्शन से भारत ने पहले क्रिकेट टेस्ट के तीसरे दिन श्रीलंका को पहली पारी में 174 रन पर आउट करके पारी से जीत की ओर कदम रख दिया। भारत ने पहली पारी में 400 रन की बढत बना ली जबकि श्रीलंका ने फॉलोआन खेलते हुए दूसरी पारी में लंच तक एक विकेट 10 रन पर गंवा दिया। 


यह विराट कोहली का सौवां टेस्ट और रोहित शर्मा का बतौर कप्तान पहला टेस्ट है लेकिन इसमें नायक साबित हुए जडेजा जिन्होंने 13 ओवर में 41 रन देकर पांच विकेट लिये। श्रीलंकाई टीम 45 ओवर में आउट हो गई। श्रीलंका ने आखिरी छह विकेट 13 रन के भीतर गंवा दिये । पहले घंटे में चार विकेट पर 161 के स्कोर के बाद पूरी टीम 174 रन पर पवेलियन लौट गई ।पाथुम निसांका ने 133 गेंद में नाबाद 61 रन बनाये जबकि चरित असालांका ने 58 रन जोड़े। बुमराह ने असालांका को आउट करके श्रीलंकाई पारी का पतन शुरू किया। 

बाकी बल्लेबाज खराब शॉट खेलकर अपना विकेट गंवा बैठे। निरोशन डिकवेला (दो) ने जडेजा को स्लॉग स्वीप खेलने के प्रयास में स्क्वेयर लेग पर श्रेयस अय्यर को कैच थमाया। सुरंगा लकमल डीआरएस की अपील पर बच गए लेकिन अश्विन की गेंद पर अपना विकेट जल्दी ही गंवा बैठे ।अश्विन ने 49 रन देकर दो और मोहम्मद शमी ने 27 रन देकर एक विकेट लिया । 

Related Topics

Related News

More Loader