‘The Kapil Sharma Show’ में सबको हंसाते नजर आएंगी सुमोना चक्रवर्ती, चैनल ने फैंस को ऐसे दी खुशखबरी
कॉमेडी सुपरस्टार कपिल शर्मा जल्द ही अपने शो ‘द कपिल शर्मा शो’ को लेकर धमाकेदार वापसी करने वाले हैं। उन्होंने अपने सोशल अकाउंट इंस्टाग्राम पर शो के मेंबर्स के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर की थी। उस तस्वीर में सुदेश लहरी, भारती सिंह, कृष्णा अभिषेक, कीकू शारदा और चंदन प्रभाकर नजर आए थे। लेकिन फैंस […]

कॉमेडी सुपरस्टार कपिल शर्मा जल्द ही अपने शो ‘द कपिल शर्मा शो’ को लेकर धमाकेदार वापसी करने वाले हैं। उन्होंने अपने सोशल अकाउंट इंस्टाग्राम पर शो के मेंबर्स के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर की थी। उस तस्वीर में सुदेश लहरी, भारती सिंह, कृष्णा अभिषेक, कीकू शारदा और चंदन प्रभाकर नजर आए थे। लेकिन फैंस सुमोना चक्रवर्ती को लेकर ये कयास लगा रहे थे कि वह शो से बाहर हो चुकी हैं। फिलहाल सुमोना और शो से जुड़ी एक दिलचस्प खबर सामने आ रही है।
सुमोना चक्रवर्ती की जबरदस्त वापसी
बता दें कि अब एक्ट्रेस सुमोना चक्रवर्ती ने द कपिल शर्मा शो में धमाकेदार वापसी का सबूत दे दिया है। दरअसल, सुमोना ने द कपिल शर्मा शो के सेट पर वैनिटी वैन से अपनी एक तस्वीर शेयर की है। वहीं दूसरी और चैनल की तरफ से भी सुमोना का एक वीडियो जारी किया गया है इसमें सुमोना शो का प्रमोशन करती नजर आ रही हैं। फॉर्मल लुक में सुमोना का बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं।
इस दिन शो होगा प्रसारित
बता दें द कपिल शर्मा शो 21 अगस्त से सोनी टीवी पर हर शनिवार-रविवार रात 9:30 बजे प्रसारित किया जाएगा। शो में कई दिग्गज कलाकार नजर आएंगे, चैनल ने प्रोमो के साथ लिखा ‘आपके चेहरे पर हंसी लाने के लिए सुमोना चक्रवर्ती तैयार हैं, हंसी दोगुना नहीं तीनगुना बढ़ेगी’। वहीं शो में आपको मेहमान के तौर पर दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र और शत्रुघ्न सिन्हा नजर आएंगे। बता दें मंगलवार को दोनों कलाकारों ने शो के साथ अपनी शूटिंग की, जिसके बाद उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं।