जल्द ही OTT प्लेटफार्म पर डेब्यू करेंगे Sunil Shetty, ये एक्ट्रेस के साथ करेंगे रोमांस

बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता  सुनील शेट्टी ओटीटी प्लेटफार्म पर डेब्यू कर सकते हैं। सुनील शेट्ठी को फिल्म इंडस्ट्री में आये हुये तीन दशक हो गये हैं। सुनील शेट्ठी ने बॉलीवुड के साथ दक्षिण भारतीय  फिल्मों में भी काम किया है। कहा जा रहा है कि सुनील शेट्टी ओटीटी पर डेब्यू करने की प्लानिंग कर रहे […]

dainiksaveratimes

January 12, 2022

Entertainment

1 min

zeenews

बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता  सुनील शेट्टी ओटीटी प्लेटफार्म पर डेब्यू कर सकते हैं। सुनील शेट्ठी को फिल्म इंडस्ट्री में आये हुये तीन दशक हो गये हैं। सुनील शेट्ठी ने बॉलीवुड के साथ दक्षिण भारतीय  फिल्मों में भी काम किया है। कहा जा रहा है कि सुनील शेट्टी ओटीटी पर डेब्यू करने की प्लानिंग कर रहे हैं। वह नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज में अंडरवर्ल्ड डॉन का किरदार निभाते नजर आ सकते हैं।

बताया जा रहा है कि यह वेब सीरीज 1960 से लेकर 1980 के बीच मुंबई अंडरवर्ल्ड पर आधारित होगी, जिसमें सुनील शेट्टी माफिया बॉस वरदराजन मुदलियार का किरदार निभाएंगे। अपने डिजिटल डेब्यू के बारे में बात करते हुए शेट्टी ने कहा- ‘आज एक वेब सीरीज में कुछ ऐसा होना चाहिए जो पहले से मौजूद सैकड़ों कहानियों से अलग हों और ‘इनविजिबल वुमन’ की कहानी ने मेरा ध्यान खींचा’।
शेट्टी ने आगे कहा- ‘वेब सीरीज़ की शूटिंग शुरू हो चुकी है और यूडली फ़िल्म्स की पहली सीरीज़ है। इस तरह की अनूठी वेब श्रृंखला से अपनी शुरूआत करने के लिए बहुत खुश हूं’। 

Related Topics

Related News

More Loader