Surjewala ने महंगाई पर मोदी सरकार को घेरा, कहा- BJP की हार ही है इसकी दवाई

नई दिल्लीः कांग्रेस के प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने एक बार फिर बढ़ती मंहगाई पर केंद्र सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि महीने की पहली तारीख शुरू होते ही मोदी सरकार ने लोगों की जेब पर “महा-महंगाई” का डाका डाला। लूटो और कमाओ। उन्होंने गैस सिलेंडर की कीमत बताते हुए कहा […]

dainiksaveratimes

March 1, 2022

National

1 min

zeenews

नई दिल्लीः कांग्रेस के प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने एक बार फिर बढ़ती मंहगाई पर केंद्र सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि महीने की पहली तारीख शुरू होते ही मोदी सरकार ने लोगों की जेब पर “महा-महंगाई” का डाका डाला। लूटो और कमाओ। उन्होंने गैस सिलेंडर की कीमत बताते हुए कहा कि चुनाव से पहले और चुनाव के बाद हमेशा ही मंहगाई रही है। उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि इसकी दवाई बीजेपी की हार है। आपको बता दें कि गैस सिलेंडर के दाम में बढ़ोतरी हुई है। कमर्शियल #LPGCylinder के दाम 105 बढ़ाकर 2,012 कर दिया है। वहीं 5 किलो का गैस सिलेंडर 27 बढ़ाकर 569 का कर दिया है।

 

Related Topics

Related News

More Loader