Rashmi Rocket Trailer: तापसी के दमदार अभिनय से भरपूर है फिल्म, एक्ट्रेस का अलग अंदाज उड़ाएगा सबके होश
बॉलीवुड अभिनेत्री तापसी पन्नू की स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म ‘रश्मि रॉकेट’ का जबरदस्त ट्रेलर रिलीज हो चुका है। बता दें कि आकर्ष खुराना के निर्देशन में बनी बहुप्रतीक्षित फिल्म का प्रीमियर ZEE5 पर होगा। फिल्म के ट्रेलर में तापसी एक बार फिर से अपने धमाकेदार अंदाज के साथ नजर आ रही हैं। तापसी की फिल्म का […]
बॉलीवुड अभिनेत्री तापसी पन्नू की स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म ‘रश्मि रॉकेट’ का जबरदस्त ट्रेलर रिलीज हो चुका है। बता दें कि आकर्ष खुराना के निर्देशन में बनी बहुप्रतीक्षित फिल्म का प्रीमियर ZEE5 पर होगा। फिल्म के ट्रेलर में तापसी एक बार फिर से अपने धमाकेदार अंदाज के साथ नजर आ रही हैं। तापसी की फिल्म का ट्रेलर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। दर्शक ट्रेलर को बेहद पसंद कर रहे हैं।
कहानी में क्या है खास ?
फिल्म की कहानी कच्छ के नमक के दलदल में रहने वाली ‘रश्मी रॉकेट’ के जीवन पर आधारित है। उसके बल को देखकर हर कोई दंग है। वह एक अविश्वसनीय रूप से तेज धावक है, जो फिनिश लाइन को पार करने का सपना देखती है। अपने सपनों को पूरा करने के सफर में उसे पता चलता है कि फिनिश लाइन की दौड़ कई मुश्किलों से भरी हुई है। इसके साथ ही मुश्किलों से भरा दौर उसके लिए व्यक्तिगत लड़ाई में बदल जाता है।
एक बार फिर से कड़ी मेहनत और धमाकेदार अंदाज के साथ तापसी की पर्दे पर वापसी दर्शकों को खूब प्रभावित कर रही है। हमेशा कठिन और सामाजिक रूप से प्रासंगिक विषयों को पर आधारित फिल्मों को सिलेक्ट करने वाली तापसी पन्नू का कहना है कि ‘यह फिल्म बहुत अलग तरह की है। एक्ट्रेस ने कहा कि मुझसे तब कॉन्टैक्ट किया जाता है जब या तो स्क्रिप्ट या निर्देशक फिल्म बनाने के लिए तैयार होते हैं, लेकिन इस कहानी की एक लाइन चेन्नई में मेरी गोद में आ गिरी और फिर वहां से एक पूर्ण फिल्म बनने का एहसास हुआ।
रश्मी रॉकेट को देख खुश होंगे फैंस
ZEE5 इंडिया के चीफ बिजनेस ऑफिसर मनीष कालरा का कहना है कि ‘ZEE5 में, हमने दर्शकों को बहुमुखी कंटेंट के साथ समृद्ध अनुभव लाने का लगातार प्रयास किया है, जो न केवल मनोरंजक है बल्कि एक सामूहिक समाज के रूप में हमारा प्रतिबिंब भी है। रश्मी रॉकेट को देखकर आप खुश हो जाएंगे, सहानुभूति देंगे और सवाल करेंगे, यह सिनेमा ही है जो आपको आगे बढ़ाता है’. वहीं अब ये फिल्म पर्दे पर क्या कमाल दिखाएगी ये देखना बेहद दिलचस्प रहेगा।