TARC ने दिल्ली में अपना गोदाम 295 करोड़ रुपये में Blackstone को बेचा

नयी दिल्ली : जमीन जायदाद के विकास से जुड़ी कंपनी टीएआरसी लि. ने सोमवार को कहा कि उसने शहर में अपना गोदाम वैश्विक निवेश कंपनी ब्लैकस्टोन को 295 करोड़ रुपये में बेच दिया है। टीएआरसी लि. ने एक बयान में कहा कि उसने उत्तरी दिल्ली स्थित गोदाम की बीआरईपी एशिया दो ईआईपी होल्डिंग (एनक्यू) पीटीई […]

dainiksaveratimes

September 6, 2021

Business

1 min

zeenews

नयी दिल्ली : जमीन जायदाद के विकास से जुड़ी कंपनी टीएआरसी लि. ने सोमवार को कहा कि उसने शहर में अपना गोदाम वैश्विक निवेश कंपनी ब्लैकस्टोन को 295 करोड़ रुपये में बेच दिया है। टीएआरसी लि. ने एक बयान में कहा कि उसने उत्तरी दिल्ली स्थित गोदाम की बीआरईपी एशिया दो ईआईपी होल्डिंग (एनक्यू) पीटीई लि. को बेचने का काम पूरा कर लिया है। यह ब्लैकस्टोन इंक से संबद्ध है। कंपनी ने यह संपत्ति 295 करोड़ रुपये में बेची है। टीएआरसी लि. राष्ट्रीय राजधानी में रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण और प्रमुख भूखंडों का बेहतर उपयोग कर उनका मूल्य सृजित करने के लिये अपने प्रमुख कारोबार पर ध्यान देना चाहती है। कंपनी इस राशि का कुछ हिस्सा रिहायशी परियोजनाओं को पूरा करने और उच्च प्रतिफल देने वाली भविष्य की परियोजनाओं में करेगी।

Related Topics

Related News

More Loader