Tata ने लॉन्च की छोटी SUV Punch, जानें कीमत और खास फीचर्स

नई दिल्ली: देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी टाटा माटर्स ने अपनी छोटी स्पोट्र्स व्हीकल (एसयूवी) की पिछले वर्ष के ऑटो एक्सपो में झलक दिखाने के बाद आज उसे ‘पंच’ नाम से पेश कर दिया। कंपनी के अध्यक्ष (यात्री वाहन कारोबार इकाई) शैलेष चंद्रा ने एसयूवी को सोमवार को पेश करने के बाद बताया कि […]

dainiksaveratimes

August 23, 2021

Business

1 min

zeenews

नई दिल्ली: देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी टाटा माटर्स ने अपनी छोटी स्पोट्र्स व्हीकल (एसयूवी) की पिछले वर्ष के ऑटो एक्सपो में झलक दिखाने के बाद आज उसे ‘पंच’ नाम से पेश कर दिया। कंपनी के अध्यक्ष (यात्री वाहन कारोबार इकाई) शैलेष चंद्रा ने एसयूवी को सोमवार को पेश करने के बाद बताया कि टाटा पंच अपने नाम की तरह ही एक मज़बूत कार है, जिसे किसी भी तरह की सड़क पर  चलाई जा सकती है। इसे आकर्षक डिजाइन, तकनीक और आधुनिक फीचर से लैस किया गया है, जो इसे  अन्य वाहनों से अलग बनाता है। 

चंद्रा ने बताया कि  इसमें ज़्यादा केबिन स्पेस, आरामदायक ड्राइविंग और अच्छी सुरक्षा मिलेगी, जो  इस एसयूवी को और आकर्षक बनाएगी। इस एसयूवी को कंपनी ने कॉम्पैक्ट स्पोर्टी लुक दिया है, जो कि युवाओं को बेहद पसंद आएगा। इसमें टाटा हैरियर जैसा डे टाइम रनिंग लाइट और चौड़ा बोनट दिया गया है। उन्होंने बताया कि आगामी त्योहारी सीजन लॉन्च की जाने वाली पंच को इम्पैक्ट 2.0 डिजाइन के तहत बनाए गए अल्फा-आर्क पर आधारित टाटा की पहली एसयूवी है।

पंच माइक्रो-एसयूवी में दो 1.2-लीटर इंजन ऑप्शन मिलने की उम्मीद है। लोअर-स्पेक वर्जन एक नैचुरली एस्पिरेटेड इंजन के साथ आएगा जो टियागो और टिगोर में इस्तेमाल किया गया है। जबकि हाइयर वेरिएंट 1.2-लीटर टर्बो-चार्ज्ड इंजन के साथ आने की उम्मीद है। 

टाटा मोटर्स ने पिछले साल ऑटो एक्सपो के दौरान पहली बार Punch को HBX कॉन्सेप्ट माइक्रो-एसयूवी के रूप में प्रदर्शित किया था। अब प्रॉडक्शन मॉडल में पेश की गई टाटा पंच में इसके कॉन्सेप्ट मॉडल से बहुत ज्यादा फर्क देखने को नहीं मिलता है। टाटा मोटर्स ने पंच की जो तस्वीर जारी की है उससे यह साफ हो जाता है कि कॉन्सेप्ट से फ्रंट बम्पर और बॉडी क्लैडिंग को टोन्ड डाउन किया गया है, लेकिन स्क्वायर व्हील आर्च और अपराइट स्टांस अभी भी इसे एक एसयूवी जैसा लुक देते हैं। 

ड्यूल-टोन बाहरी पेंट ऑप्शन भी कार की छत को एक बेहतर फ्लोटिंग इफेक्ट देते हैं। पंच एसयूवी में स्टाइलिश 16 इंच के व्हील्स दिए गए हैं। इससे भी अहम बात यह है कि पंच में टाटा की बड़ी एसयूवी, हैरियर और सफारी जैसी फैमिली डिजाइन लैंग्वेज देखने को मिलती है। Punch को इन्हीं एसयूवी जैसी स्प्लिट-हेडलैम्प सेटअप और टाटा की ह्यूमैनिटी लाइन ग्रिल के साथ पेश किया गया है। 

इस कार की कीमत के बारे में भी कंपनी ने कोई घोषणा नहीं की है लेकिन टाटा मोटर्स द्वारा दिए गए संकेतों को देखकर माना जा सकता है कि कंपनी इस कार को 4.50 से 5 लाख रुपये की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च कर सकती है।

Related Topics

Related News

More Loader