Ammy Virk की फिल्म ‘आजा मेक्सिको चलिये’ का पहला गाना सफ़रा ते रिलीज, फैंस से मिल रहा प्यार

पॉलीवुड के मशहूर एक्टर एएमी विर्क की फिल्म आजा मैक्सिको चलिए का ट्रेलर 12 फरवरी को लॉन्च हुआ था। दर्शकों की तरफ से इस फिल्म के ट्रेलर को काफी पसंद किया गया है। बता दें आज फिल्म का पहला गाना सफ़रा ते रिलीज हो गया है। ये सांग उन लोगो को भावुक कर देगा जो […]

dainiksaveratimes

February 16, 2022

Entertainment

1 min

zeenews

पॉलीवुड के मशहूर एक्टर एएमी विर्क की फिल्म आजा मैक्सिको चलिए का ट्रेलर 12 फरवरी को लॉन्च हुआ था। दर्शकों की तरफ से इस फिल्म के ट्रेलर को काफी पसंद किया गया है। बता दें आज फिल्म का पहला गाना सफ़रा ते रिलीज हो गया है। ये सांग उन लोगो को भावुक कर देगा जो लोग रोजी रोटी कमाने के लिए अपने घर परिवार छोड़ दूर विदेशों में मेहनत करते हैं। गीत मन्ना सिंह द्वारा रचित है, ऋषभ शर्मा द्वारा सह-प्रोग्राम किया गया है और इसका मिक्स मस्टरड  सनी सेवन ने किया है। 
बीर सिंह की आवाज और गीत आपके दिल को छू लेंगे। क्योंकि यह गीत हर उस व्यक्ति के जीवन से जुड़ा है जो अपने परिवार से दूर  विदेशों  में रह रहा है। हमेशा की तरह, बीर सिंह ने वास्तविक जीवन पर आधारित एक गीत लिखा है और इसे अपनी आवाज में गाया है जो फिल्म का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है।
राकेश धवन द्वारा लिखित और निर्देशित, ‘आजा मेक्सिको चलिये’ 25 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है, जिसमें पंजाबी गायक और अभिनेता एमी विर्क मुख्य भूमिकाओं में अभिनेता नासिर चिन्योती, जाफरी खान, सुखविंदर चहल, हनी मट्टू, बलजिंदर कौर के साथ हैं। फिल्म में मिंटू कप्पा, ईरानी गर्ल-यासमान मोहसानी, सिकंदर घुम्मन, शाहबाज घुम्मन और कई अन्य नजर आ रहे हैं। फिल्म उन पंजाबियों के जीवन पर आधारित है जो किसी न किसी तरह से विदेश जाकर काम करना चाहते हैं, चाहे रास्ता सही हो या गलत। रोजी-रोटी के इस चक्कर में पंजाब के कई युवा मैक्सिको के जंगलों में फंस गए और अपनी जान गंवा दी, कुछ अपने घर लौट पाए तो कुछ कभी नहीं लौटे।

Related Topics

Related News

More Loader