देश पर मंडरा रहा Omicron Variant का खतरा! कर्नाटक सरकार अलर्ट, जयपुर-महाराष्ट्र में चिंता का माहौल
नई दिल्ली: कोरोना वायरस के नए वेरिएंट का खतरा दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है। बता दें कि कर्नाटक में दो लोगों में ओमिक्रॉन वेरिएंट की पुष्टि हो गई है। इसके बाद राज्य सरकार ने एक्शन लेते हुए नई कोविड गाइडलाइन जारी कर दी हैं। इस दौरान महाराष्ट्र में भी 30 लोगों के सैंपल जीनोम सीक्वेंसिंग […]
नई दिल्ली: कोरोना वायरस के नए वेरिएंट का खतरा दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है। बता दें कि कर्नाटक में दो लोगों में ओमिक्रॉन वेरिएंट की पुष्टि हो गई है। इसके बाद राज्य सरकार ने एक्शन लेते हुए नई कोविड गाइडलाइन जारी कर दी हैं। इस दौरान महाराष्ट्र में भी 30 लोगों के सैंपल जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजे गए हैं। वहीं, राजस्थान के जयपुर में एक ही परिवार के 9 लोग पॉजिटिव मिले हैं। असल में इस परिवार के 4 सदस्य दक्षिण अफ्रीका से लौटे थे। हालांकि उनमें ओमिक्रॉन की पुष्टि नहीं हुई है।
विदेशी यात्री लापता
जानकारी के लिए बता दें कि कर्नाटक के बेंगलुरु में 2 लोगों में ओमिक्रॉन वेरिएंट की पुष्टि हो चुकी है। कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. के सुधाकर ने बताया कि दक्षिण अफ्रीका में ओमिक्रॉन मिलने के बाद 57 यात्री बेंगलुरु लौटे हैं, जिनमें से 10 अब भी लापता हैं। इसके बाद खतरा और भी बढ़ गया है। वहीं, इन सभी यात्रियों को फोन बंद होने के कारण उन्हें ट्रेस भी नहीं किया जा सका है। इस कारण चिंता का माहौल बना हुआ है। वहीं, कर्नाटक सरकार ने हालातों को देखते हुए 15 जनवरी 2022 तक सभी शैक्षणिक संस्थानों में किसी भी तरह की कल्चरल एक्टिविटी करने पर रोक लगा दी गई है। साथ ही अब मॉल और थियेटर में उन्हीं लोगों को एंट्री दी जाएगी, जिन्हें कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लगी होगी।