धनिया और जीरे के ये कुछ सरल उपाय बनाते है आपके जीवन को सरल

धनिये को जीरे का इस्तेमाल खाना बनाने के लिए किया जाता है। इससे खाने का स्वाद बढ़ता है। लेकिन क्या आप जानते है के ज्योतिष के अनुसार माना गया है के  धनिया और जीरा हमारे जीवन में भी बहुत अधिक महत्व रखता है। कहा जाता है के धनिया और जीरे के कुछ टोटके हमारे जीवन […]

dainiksaveratimes

March 5, 2022

Religious

1 min

zeenews

धनिये को जीरे का इस्तेमाल खाना बनाने के लिए किया जाता है। इससे खाने का स्वाद बढ़ता है। लेकिन क्या आप जानते है के ज्योतिष के अनुसार माना गया है के  धनिया और जीरा हमारे जीवन में भी बहुत अधिक महत्व रखता है। कहा जाता है के धनिया और जीरे के कुछ टोटके हमारे जीवन को पूरी तरह से बदल सकते है। तो आइए जानते है उन कुछ टोटको के बारे में :

धनिया और जीरा के टोटके 
-अगर कोई कार्य नहीं बन रहा है या किसी के पास पैसा अटका हुआ है तो ऐसे में किसी शुक्रवार के दिन किसी कागज पर पैसे लेने वाले का नाम लिखें और उसी कागज में थोड़ा सा सूखा धनिया डालकर पुड़िया बना लें. फिर इसे चुपचाप बहते हुए पानी में प्रवाहित कर दें. इस टोटके से अटका हुआ धन मिल जाएगा. साथ ही धन प्राप्ति का भी योग बनेगा. 
-शुक्रवार के दिन मां लक्ष्मी की मूर्ति के सामने किसी लाल कपड़े में एक मुठ्ठी जीरा डालकर उसमें एक चांदी का सिक्का रख दें. इसके बाद मां लक्ष्मी की पूजा के साथ-साथ उस पोटली की भी पूजा करें. फिर इस पोटली को धन स्थान या तिजोरी में रख दें. ऐसा करने से मां लक्ष्मी की आशीर्वाद मिलता है. साथ ही घर के सदस्यों की आर्थिक उन्नति भी होती है. 
-अगर बहुत कोशिश करने के बाद भी पैसा नहीं बचता है या आर्थिक स्थिति ठीक नहीं रहती है तो ऐसे में धनिया का टोटका लाभकारी साबित हो सकता है. प्रत्येक बुधवार को हरा धनिया गाय को खिलाएं. धनिया के इस टोटके से आर्थिक स्थिति अच्छी रहती है. साथ ही फिजूलखर्ची पर नियंत्रण रहता है और पैसा टिकता है. 
-अगर घर में लड़ाई झगड़े होते हैं या परिवार में आपसी कलह होता रहता है तो धनिया का टोटका लाभकारी साबित हो सकता है. थोड़ा सा धनिया घर की पूर्व दिशा में रख दें. इसके बाद वहां हनुमान चालीसा का पाठ करें. ऐसा करने से घर में सुख-शांति का वास होता है. साथ ही परिवार के सदस्यों का आपसी तालमेल अच्छा रहता है. 

Related Topics

Related News

More Loader