खाने के लिए मांगे बार बार ‘Coconut Flavour Pasta’, जानिए रेसिपी

सामग्री  पास्ता- 2 कप (उबला हुआ) नारियल का दूध- 2 कप बटर- जरूरत अनुसार जैतून तेल- जरूरत अनुसार सूजी का आटा- 3 बड़े चम्मच अदरक-लहसुन का पेस्ट- 1 बड़ा चम्मच प्याज- 1 (कटा हुआ) ओरिगानो- स्वाद अनुसार काली मिर्च पाउडर- स्वाद अनुसार नमक- स्वाद अनुसार चिली फलेक्स- स्वाद अनुसार विधि  – पैन में थोड़ा बटर […]

dainiksaveratimes

March 12, 2022

Lifestyle

1 min

zeenews

सामग्री 
पास्ता- 2 कप (उबला हुआ)
नारियल का दूध- 2 कप
बटर- जरूरत अनुसार
जैतून तेल- जरूरत अनुसार
सूजी का आटा- 3 बड़े चम्मच
अदरक-लहसुन का पेस्ट- 1 बड़ा चम्मच
प्याज- 1 (कटा हुआ)
ओरिगानो- स्वाद अनुसार
काली मिर्च पाउडर- स्वाद अनुसार
नमक- स्वाद अनुसार
चिली फलेक्स- स्वाद अनुसार
विधि 
– पैन में थोड़ा बटर और जैतून तेल गर्म करके सूजी का आटा भूनें।
– अब इसमें नारियल दूध डालकर 1 उबाल आने दें।
– अलग पैन में प्याज व अदरक-लहसुन पेस्ट भूनें।
– मसाला भूनने पर इसमें उबला पास्ता, नारियल दूध व अन्य मसाले डालकर मिलाएं।
– इसे 1-2 मिनट भूनें।
– तैयार नारियल दूध फ्लेवर पास्ता को सर्विंग प्लेट में गर्मा-गर्म सर्व करें।

Related Topics

Related News

More Loader