Natural Look के लिए ट्राई करें Mineral Makeup, दिखेंगी आपको सर्दी में भी खूबसूरत

मेकअप का शौंक हर लड़की को होता है। मेकअप में बहुत तरह के प्रोडक्ट्स और किट मिलते हैं जिसकी मदद से आप अपने लुक को बेहद ही खूबसूरत बना सकते हैं। लेकिन आज कल लड़कियां नैचरल चीज़ों का इस्तेमाल करना ज्यादा पसंद करती हैं। ऐसे में अगर आप मेकअप के हानिकारक प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल नहीं […]

dainiksaveratimes

December 1, 2021

Lifestyle

1 min

zeenews

मेकअप का शौंक हर लड़की को होता है। मेकअप में बहुत तरह के प्रोडक्ट्स और किट मिलते हैं जिसकी मदद से आप अपने लुक को बेहद ही खूबसूरत बना सकते हैं। लेकिन आज कल लड़कियां नैचरल चीज़ों का इस्तेमाल करना ज्यादा पसंद करती हैं। ऐसे में अगर आप मेकअप के हानिकारक प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल नहीं करना चाहती हैं तो आप मिनरल मेकअप का उपयोग कर सकती है। मिनरल मेकअप बिना केमिकल के होता है और ये आपको बेहद खूबसूरत लुक देता है। चलिए अब इसी केसाथ आपको बताते हैं मिनरल लुक के कुछ फायदे –
1.  मिनरल मेकअप स्किन को एक्ने, पिंपल, स्किन एलर्जी, जैसी समस्याओ से बचाता है. मिनरल मेकअप का इस्तेमाल स्किन के लिए बहुत अच्छा होता है. यह स्किन की अंदर से केयर करता है क्योंकि यह हर तरह की स्किन टाइप को सूट करता है.
2.  मिनरल मेकअप में केमिकल्स का बिलकुल प्रयोग नहीं होता है. यह पूरी तरह से नेचुरल होते है.
3.  इस मेकअप का इस्तेमाल करने से पूरा दिन चेहरे पर ताजगी बनी रहती है और फ्रेश लुक भी मिलता है.
4.  मिनरल मेकअप हमारी स्किन को सूरज की हानिकारक अल्ट्रावायलट किरणों से बचाता है. मिनरल फाउंडेशंस में सन प्रोटेक्शन फैक्टर पाया जाता है जो धूप की किरणों से स्किन को बचाता है.

Related Topics

Related News

More Loader