औषधीय गुणों से भरपूर है तुलसी, देती हैं चौंका देने वाले फायदे

तुलसी का पौधा तो हर किसी के घर में जरूर होता है। ये पौधा बेहद पवित्र होता है और सभी इसकी जा भी करते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं के तुलसी औषधीय गुणों से भरपूर होती है। जी हां, इससे कई रोग जड़ से ही नष्ट हो जाते हैं। तुलसी का कोई साइड इफ़ेक्ट […]

dainiksaveratimes

November 9, 2021

Lifestyle

1 min

zeenews

तुलसी का पौधा तो हर किसी के घर में जरूर होता है। ये पौधा बेहद पवित्र होता है और सभी इसकी जा भी करते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं के तुलसी औषधीय गुणों से भरपूर होती है। जी हां, इससे कई रोग जड़ से ही नष्ट हो जाते हैं। तुलसी का कोई साइड इफ़ेक्ट नहीं है और इसका उपयोग किसी भी उम्र का व्यक्ति कर सकता है। आज हम आपको इसके फायदों के बारे में आपको बताएंगे। 
1. यौन रोगों के इलाज में: पुरुषों में शारीरिक कमजोरी होने पर तुलसी के बीज का इस्तेमाल काफी फायदेमंद होता है. इसके अलावा यौन-दुर्बलता और नपुंसकता में भी इसके बीज का नियमित इस्तेमाल फायदेमंद रहता है।
2. अनियमित पीरियड्स की समस्या में: अक्सर महिलाओं को पीरियड्स में अनियमितता की शिकायत हो जाती है। ऐसे में तुलसी के बीज का इस्तेमाल करना फायदेमंद होता है. मासिक चक्र की अनियमितता को दूर करने के लिए तुलसी के पत्तों का भी नियमित किया जा सकता है।
3. सर्दी में खास: अगर आपको सर्दी या फिर हल्का बुखार है तो मिश्री, काली मिर्च और तुलसी के पत्ते को पानी में अच्छी तरह से पकाकर उसका काढ़ा पीने से होता है।
4. दस्त होने पर: अगर आप दस्त से परेशान हैं तो तुलसी के पत्तों का इलाज आपको फायदा देगा। तुलसी के पत्तों को जीरे के साथ मिलाकर पीस लें. इसके बाद उसे दिन में 3-4 बार चाटते रहें. ऐसा करने से दस्त रुक जाती है।
5. सांस की दुर्गंध दूर करने के लिएसांस की दु्र्गंध को दूर करने में भी तुलसी के पत्ते काफी फायदेमंद होते हैं और नेचुरल होने की वजह से इसका कोई साइडइफेक्ट भी नहीं होता है। अगर आपके मुंह से बदबू आ रही हो तो तुलसी के कुछ पत्तों को चबा लें. ऐसा करने से दुर्गंध चली जाती है।
6. चोट लग जाने पर: अगर आपको कहीं चोट लग गई हो तो तुलसी के पत्ते को फिटकरी के साथ मिलाकर लगाने से घाव जल्दी ठीक हो जाता है। तुलसी में एंटी-बैक्टीरियल तत्व होते हैं जो घाव को पकने नहीं देता है. 
7. चेहरे की चमक के लिए: त्वचा संबंधी रोगों में तुलसी खासकर फायदेमंद है. इसके इस्तेमाल से कील मुहासे ख़त्म हो जाते है और चेहरा साफ होता है।
8. कैंसर के इलाज में: कई शोधों में तुलसी के बीज को कैंसर के इलाज में भी कारगर बताया गया है। हालांकि अभी तक इसकी पुष्ट‍ि नहीं हुई है।

Related Topics

Related News

More Loader