BB15: Simba के आतंकवादी कमेंट पर Umar Riaz के पिता का आया रिएक्शन, बोले- सलमान खान की फटकार का इंतजार

पॉपुलर रिएलिटी शो बिग बॉस सीजन 15 काफी रोमांचित होता जा रहा है। इस हफ्ते दर्शकों को सिंबा नागपाल और उमर रियाज के बीच तीखी नोंकझोक देखने को मिली। इतना हीं नहीं सिंबा ने गुस्से में सारी हदें पार कर दी और उमर को आतंकवादी कह डाला। वहीं अपने इस कमेंट के बाद वह विवादों […]

dainiksaveratimes

November 6, 2021

Entertainment

1 min

zeenews

पॉपुलर रिएलिटी शो बिग बॉस सीजन 15 काफी रोमांचित होता जा रहा है। इस हफ्ते दर्शकों को सिंबा नागपाल और उमर रियाज के बीच तीखी नोंकझोक देखने को मिली। इतना हीं नहीं सिंबा ने गुस्से में सारी हदें पार कर दी और उमर को आतंकवादी कह डाला। वहीं अपने इस कमेंट के बाद वह विवादों में घिर गए हैं। फैंस के बाद अब  उमर के पिता रियाज अहमद चौधरी ने सिंबा को लताड़ लगाई है। 

उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि मेरे ख्याल से कलर्स टीवी और बिग बॉस की सिंबा के खिलाफ चुप्पी बताती है कि वो ये बहाना बनाएंगे कि धक्का टास्क के दौरान लगा था, इसलिए कोई एक्शन नहीं लिया गया। मैं फिर भी सलमान खान का इंतजार कर रहा हूं। कैसे वो उमर को धक्का देने और इस टिप्पणी पर सिंबा को फटकार लगाते हैं। 

Related Topics

Related News

More Loader