Uttarakhand Assembly Elections: आखिरी दिन PM Modi, Amit Shah, Rajnath Singh और यूपी के CM Yogi संभालेंगे चुनाव प्रचार का मोर्चा

नई दिल्लीः उत्तराखंड की सभी 70 विधानसभी सीटों पर 14 फरवरी को मतदान होना है। इसके लिए चुनाव प्रचार करने का आजअंतिम दिन है। शनिवार शाम को इस पहाड़ी राज्य में चुनाव प्रचार थम जाएगा। भाजपा ने मतदाताओं को फिर से लुभाने के लिए चुनाव प्रचार के आखिरी दिन अपनी पूरी ताकत झोंक दी है।  […]

dainiksaveratimes

February 12, 2022

National

1 min

zeenews

नई दिल्लीः उत्तराखंड की सभी 70 विधानसभी सीटों पर 14 फरवरी को मतदान होना है। इसके लिए चुनाव प्रचार करने का आजअंतिम दिन है। शनिवार शाम को इस पहाड़ी राज्य में चुनाव प्रचार थम जाएगा। भाजपा ने मतदाताओं को फिर से लुभाने के लिए चुनाव प्रचार के आखिरी दिन अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। 


राज्य में चुनाव प्रचार के अंतिम दिन, शनिवार को भाजपा की तरफ से चुनाव प्रचार की कमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी , गृह मंत्री अमित शाह , रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ संभालते नजर आएंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को उत्तराखंड के रुद्रपुर में विजय संकल्प सभा को संबोधित कर इस क्षेत्र के साथ-साथ पूरे प्रदेश की जनता को एक बार फिर से भाजपा के पक्ष में मतदान करने के लिए प्रेरित करने की कोशिश करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी ने शुक्रवार को अल्मोड़ा में भी एक जनसभा को संबोधित किया था।

गृह मंत्री अमित शाह शनिवार को धनौल्टी, सहसपुर और रायपुर में पार्टी उम्मीदवारों के पक्ष में चुनाव प्रचार करने के बाद शाम को हरिद्वार की हरकी पैड़ी पर डोर टू डोर प्रचार करेंगे। शाह का हरकी पैड़ी पर गंगा पूजा करने का भी कार्यक्रम है। चुनाव प्रचार के आखिरी दिन , रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह यमकेश्वर, सल्ट और रामनगर विधानसभा में भाजपा उम्मीदवारों को जीत दिलाने के लिए जनसभाएं करेंगे। 

Related Topics

Related News

More Loader