विक्की के भाई सनी कौशल ने कैटरीना के लिए लिखा दिल को छू लेने वाला पोस्ट
अभिनेता और विक्की कौशल के छोटे भाई सनी कौशल ने अपनी ‘परजाई जी’ यानी कैटरीना कैफ के लिए एक नोट लिखकर कौशल परिवार में उनका स्वागत किया है। सनी ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर पोस्ट की। तस्वीर विक्की और कैटरीना की शादी की है, जहां दोनों लवबर्ड्स ‘फेरे’ लेते नजर आ रहे हैं। View this […]
अभिनेता और विक्की कौशल के छोटे भाई सनी कौशल ने अपनी ‘परजाई जी’ यानी कैटरीना कैफ के लिए एक नोट लिखकर कौशल परिवार में उनका स्वागत किया है। सनी ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर पोस्ट की। तस्वीर विक्की और कैटरीना की शादी की है, जहां दोनों लवबर्ड्स ‘फेरे’ लेते नजर आ रहे हैं।
सनी ने कैप्शन के रूप में लिखा कि आज दिल में एक और इंसान की जगह बन गई है। परिवार में आपका स्वागत है परजाई जी। इस खूबसूरत जोड़ी को बस ढेर सारा प्यार और जीवन भर खुशियां मिले। परिवार में आपका स्वागत है। कैटरीना की छोटी बहन इसाबेल ने भी वही तस्वीर साझा की और लिखा, ‘‘कल मुझे एक भाई मिला। हमारे पागल परिवार में आपका स्वागत है! आप लोगों को प्यार और खुशी की शुभकामनाएं।’’