Prateek Gandhi के साथ ‘Lover‘ में जल्द ही आएंगी नजर Vidya balan

बॉलीवुड अभिनेत्री विद्या बालन, प्रतीक गांधी के साथ‘लवर्स‘, में काम करती नजर आयेंगी। वेब सीरिज‘स्कैम 1992’फेम प्रतीक गांधी जल्द ही विद्या बालन के साथ एक फिल्म में नजर आने वाले हैं। View this post on Instagram A post shared by Vidya Balan (@balanvidya)   यह एक रोमांटिक कॉमेडी ड्रामा फिल्म होगी। जिसमें प्रतीक गांधी और […]

dainiksaveratimes

September 22, 2021

Entertainment

1 min

zeenews

बॉलीवुड अभिनेत्री विद्या बालन, प्रतीक गांधी के साथ‘लवर्स‘, में काम करती नजर आयेंगी। वेब सीरिज‘स्कैम 1992’फेम प्रतीक गांधी जल्द ही विद्या बालन के साथ एक फिल्म में नजर आने वाले हैं।
यह एक रोमांटिक कॉमेडी ड्रामा फिल्म होगी। जिसमें प्रतीक गांधी और विद्या बालन के बीच रोमांस देखने को मिलेगा। शीर्षा गुहा के निर्देशन में बन रही इस फिल्म की कहानी दो जोड़ों के इर्द-गिर्द घूमती है। इस फिल्म का टाइटल‘लवर्स’फाइनल किया गया है और इसकी शूटिंग जल्द ही शुरु होने वाली है। फिल्म को मुंबई और तमिलनाडु के कुन्नूर में बड़े पैमाने पर शूट किया जाएगा। लवर्स की कहानी दो जोड़ों के इर्द-गिर्द घूमती है। जहां मेकर्स ने विद्या और प्रतीक के रुप में पहली जोड़ी को तो फाइनल कर लिया है, वहीं दूसरी जोड़ी के लिए अभी स्टार्स की तलाश जारी है।

Related Topics

Related News

More Loader