इस कीमत और फीचर्स के साथ Vivo आज लॉन्च करेगा भारत का पहला कलर बदलने वाला smartphone
Vivo V-series का अगला स्मार्टफोन आज भारत में लॉन्च होने वाला है। कंपनी Vivo V-series में V23 और V23 Pro को लॉन्च करेगी। ये भारत के पहले कलर चेंजिंग स्मार्टफोन होंगे। ये स्मार्टफोन्स पहले ही ऑनलाइन लिस्ट किए जा चुके हैं। Vivo V23 और V23 Pro को आज यानी 5 जनवरी को भारतीय समयानुसार दोपहर 12 बजे लॉन्च किया […]
Vivo V-series का अगला स्मार्टफोन आज भारत में लॉन्च होने वाला है। कंपनी Vivo V-series में V23 और V23 Pro को लॉन्च करेगी। ये भारत के पहले कलर चेंजिंग स्मार्टफोन होंगे। ये स्मार्टफोन्स पहले ही ऑनलाइन लिस्ट किए जा चुके हैं। Vivo V23 और V23 Pro को आज यानी 5 जनवरी को भारतीय समयानुसार दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जाएगा। कंपनी ने कहा वो इन स्मार्टफोन्स को अनोखे तरीके से लॉन्च करने वाली है। इस इवेंट को Vivo India के YouTube चैनल से लाइवस्ट्रीम किया जाएगा।
Vivo V23 और V23 Pro की कीमत
कंपनी ने इन स्मार्टफोन्स की कीमत के बारे में ऑफिशियली जानकारी नहीं दी है. लेकिन विजय सेल्स पर इन स्मार्टफोन्स को लिस्ट किया गया था जिससे इसकी कीमत पहले ही लीक हो गई. लिस्टिंग के अनुसार Vivo V23 के 8GB+128GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 31,990 रुपये हो सकती है जबकि इसके 12GB+256GB स्टोरेज ऑप्शन की कीमत 35,990 रुपये हो सकती है. Vivo V23 Pro के बेस मॉडल की कीमत 41,990 रुपये हो सकती है. इसमें 8GB रैम के साथ 128GB स्टोरेज दिया जाएगा. इसके दूसरे मॉडल में 12GB रैम के साथ 256GB स्टोरेज दिया जाएगा. इसकी कीमत 45,990 रुपये हो सकती है.
Vivo V23 और V23 Pro की संभावित सेल डेल
Vivo V23 और V23 Pro को 5 जनवरी के लॉन्च के बाद तुरंत ही ई-कॉमर्स साइट Flipkart से बिक्री के लिए उपलब्ध करवाया जा सकता है. इसके लिए ऑफिशियल अनाउंसमेंट का हमें वेट करना होगा.
Vivo V23 और V23 Pro की खासियत
पिछले कुछ टाइम में हमनें कई स्मार्टफोन ब्रांड्स से इंटरैस्टिंग डिजाइन देखा है. इस बार Vivo कलर चेंजिंग ग्लास के साथ स्मार्टफोन लॉन्च कर रहा है. Vivo V23 और V23 Pro में Changeable Flourite Glass का यूज किया गया है. ये फुलर क्रिस्टल्स के साथ आते हैं.