बार बार वैक्सिंग करवाने से हो सकते हैं ये बड़े नुकसान, जान लें आप भी

लड़कियां अक्सर पार्लर जा कर बहुत से ब्यूटी ट्रीटमेंट्स लेती हैं ताकी वे सुंदर दिख सकें। सिर्फ यही नहीं बल्कि लड़कियां अपने शरीर को सुंदर बनाने के लिए बहुत कुछ करवाती है और ऐसे में बात अगर वैक्सिंग की तो हो तो ये उनका हर 15 दिन के बाद की प्रक्रिया है। कई लड़कियां तो […]

dainiksaveratimes

December 7, 2021

Lifestyle

1 min

zeenews

लड़कियां अक्सर पार्लर जा कर बहुत से ब्यूटी ट्रीटमेंट्स लेती हैं ताकी वे सुंदर दिख सकें। सिर्फ यही नहीं बल्कि लड़कियां अपने शरीर को सुंदर बनाने के लिए बहुत कुछ करवाती है और ऐसे में बात अगर वैक्सिंग की तो हो तो ये उनका हर 15 दिन के बाद की प्रक्रिया है। कई लड़कियां तो खुद घर पर भी वैक्सिंग कर लेती हैं। 

वैक्सिंग करवाने से स्किन स्मूथ और साफ बन जाती है। वैक्सिंग से बेहद दर्द होता है जिससे कई बार हमारी त्वचा पर नुकसान भी पहुँच जाता है। इसके अलावा वैक्सिंग करवाने से और भी कई तरह की परेशानिया हो जाती हैं जिसके बारे में आज हम आपको बताएंगे –
1. गर्म वैक्स को प्रयोग करने से पहले वैक्स को पिघलाना पड़ता है. पिघले वैक्स को त्वचा पर लगाया जाता है तो शरीर पर घाव भी हो जाते है. 
 
2. ठंडी वैक्सिंग की प्रक्रिया को बार बार दोहराने से त्वचा में जलन और अंदरूनी रूप से बालों के फोलिकल के बढ़ने की समस्या भी उत्पन्न हो जाती है. 
3. वैक्सिंग करने से त्वचा पर संक्रमण होने की संभावनाएं बढ़ जाती हैं .और ऐसा करने से त्वचा पर बैठा बैक्टीरिया खुले रोमछिद्रों से त्वचा में घुस जाता है. 
4. वैक्सिंग करवाने के 12 घंटो में धूप या साबुन का इस्तेमाल करने से शरीर पर चकते हो जाते है. तो इसी वजह से वैक्सिंग से बचाना चाहिए. 
5. वैक्सिंग ज्यादातर लोगो को सूट नहीं होती है. और जब बाल हट जाते है तो उन बालो की जगह बारीक़ फुंसी सी हो जाती है जो हमे परेशान करती है.

Related Topics

Related News

More Loader