जब बीच क्लास में रोने लगा बच्चा, प्रोफेसर ने किया कुछ ऐसा कि हर किसी ने की तारीफ़

महिलाओं के करियर और पढ़ाई के रास्ते में कई बार उनकी ज़िम्मेदारियां आ जाती हैं, लेकिन उन्हें ज़रा भी सपोर्ट मिले तो वे दोनों ही चीज़ें आसानी से मैनेज कर लेती हैं. इस वक्त इंटरनेट पर एक ऐसे ही सपोर्टिंग प्रोफेसर का वीडियो वायरल हो रहा है, जो अपनी एक स्टूडेंट के बच्चे को हाथ […]

dainiksaveratimes

March 16, 2022

Ajab Ghazab

1 min

zeenews

महिलाओं के करियर और पढ़ाई के रास्ते में कई बार उनकी ज़िम्मेदारियां आ जाती हैं, लेकिन उन्हें ज़रा भी सपोर्ट मिले तो वे दोनों ही चीज़ें आसानी से मैनेज कर लेती हैं. इस वक्त इंटरनेट पर एक ऐसे ही सपोर्टिंग प्रोफेसर का वीडियो वायरल हो रहा है, जो अपनी एक स्टूडेंट के बच्चे को हाथ में लेकर लेक्चर दे रहे हैं, ताकि वो अपने नोट्स सही तरह से ले सके. वीडियो को ब्रिटेन की ब्रिघम यंग यूनिवर्सिटी का बताया जा रहा है, जहां पढ़ने वाली एक स्टूडेंट ने ये वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है. वीडियो में एक प्रोफेसर के हाथ में इसी स्टूडेंट का 6 महीने का बच्चा है, जो लेक्चर के दौरान अपनी मां को तंग कर रहा था. मां की पढ़ाई में बाधा न पड़े, इसलिए प्रोफेसर बच्चे को हाथ में पकड़े हुए हैं.

इंटरनेट पर इस वीडियो के आते ही लोग प्रोफेसर ‘हैक स्मिथ’ के फैन हो चुके हैं. लोगों ने उन्हें बेहद दयालु और शानदार बताया है. जहां महिलाओं के बच्चे होने के बाद उनका नौकरी करना भी मुश्किल हो जाता है, वहां इस तरह पढ़ाई के दौरान खुद टीचर से मिलने वाली हेल्प को देखकर सोशल मीडिया यूज़र्स आश्चर्यचकित हो रहे हैं. एक यूज़र ने लिखा – ये सबसे क्यूट चीज़ है, तो वहीं दूसरे यूज़र का कहना था कि-ये प्रोफेसर बेहद शानदार हैं। 

Related News

More Loader