फिल्म ‘Bell Bottom’ को लेकर बोलीं वाणी कपूर- अक्षय सर की वजह से किया काम

बॉलीवुड अभिनेत्री वाणी कपूर का कहना है कि उन्होंने अक्षय कुमार की वजह से फिल्म बेल बॉटम में काम किया है। रंजीत एम तिवारी के निर्देशन में बनी अक्षय कुमार स्टारर फिल्म बेल बॉटम हाल ही में रिलीज हुई है। फिल्म में वाणी कपूर ने अक्षय की पत्नी का रोल निभाया है जबकि हुमा कुरैशी, […]

dainiksaveratimes

August 22, 2021

Entertainment

1 min

zeenews

बॉलीवुड अभिनेत्री वाणी कपूर का कहना है कि उन्होंने अक्षय कुमार की वजह से फिल्म बेल बॉटम में काम किया है। रंजीत एम तिवारी के निर्देशन में बनी अक्षय कुमार स्टारर फिल्म बेल बॉटम हाल ही में रिलीज हुई है। फिल्म में वाणी कपूर ने अक्षय की पत्नी का रोल निभाया है जबकि हुमा कुरैशी, दुबई के एक सपोर्ट ग्रुप का हिस्सा बनी हैं जो इस ऑपरेशन में भारत का साथ देती हैं।
फिल्म ‘बेल बॉटम’ में वाणी कपूर ने छोटी सी भूमिका निभायी है। इस बारे में पूछे जाने पर वाणी कपूर ने कहा, ‘‘इस फिल्म में अक्षय कुमार सर हैं। वह मेगास्टार हैं। एक्शन, कॉमिडी हर चीज कमाल करते हैं, तो मेरे लिए सबसे बड़ी बात थी कि मुझे उनके साथ काम करने का मौका मिला। मेरे पापा उनके बहुत बड़े फैन हैं। मैं उनकी बहुत बड़ी फैन हूं, उनकी सारी फिल्में मैंने देखी हैं, तो उनके साथ स्क्रीन स्पेस शेयर करना ही मेरे लिए बहुत बड़ा मौका था।’’   
वाणी कपूर ने कहा, ‘‘मैं चाहूंगी कि आगे अक्षय सर के साथ फिर काम करुं, जहां मेरा रोल और बड़ा हो, इंपैक्टफुल हो, पर इस फिल्म की कहानी बहुत अच्छी है, तो एक अच्छी फिल्म का छोटा हिस्सा बनना भी बुरा नहीं है। कहानी में इतना दम था कि मुझे लगा कि इतनी अच्छी फिल्म का छोटा हिस्सा बनना भी खराब सौदा नहीं है।’’ 

Related Topics

Related News

More Loader