नई दिल्ली, जेएनएन। बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण इस वक्त नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के रडार पर हैं। सुशांत सिंह राजपूत केस में ड्रग एंगल की जांच के दौरान एनसीबी के हाथ कुछ सेलेब्स के नाम लगे हैं, जिनपर ड्रग्स लेने या ड्रग पेडलर से संबंध होने के आरोप हैं। एनसीबी ने अभी सारे नामों का खुलासा तो नहीं किया है, लेकिन चार अभिनेत्रियों- सारा अली ख़ान, रकुल प्रीत सिंह, श्रद्धा कपूर और दीपिका पादुकोण को समन भेजकर पूछताछ के लिए बुलाया है।
बॉलीवुड एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह, क्वान कंपनी और दीपिका की मैनेजर करिश्मा प्रकाश से एनसीबी आज पूछताछ करेगी। पहले दीपिका पादुकोण से भी 25 सितंबर को ही पूछताछ की जानी थी, लेकिन वो एक्ट्रेस आज एनसीबी ऑफिस नहीं पहुंचेंगी, क्योंकि अभी उनका कोरोना वायरस का टेस्ट नहीं हुआ है। आज दीपिका का कोविड 19 का टेस्ट किया जाएगा, उसके बाद कल यानी 26 सितंबर को एक्ट्रेस से पूछताछ की जा सकती है।
बहरहाल, दीपिका बीते दिनों गोवा गई हुई थीं, लेकिन अब मुंबई वापस लौट आई हैं। मुंबई एयरपोर्ट से एक्ट्रेस की कुछ तस्वीरें और फोटोज़ सामने आई हैं, जिनमें वो पति रणवीर सिंह के साथ नज़र आ रही हैं। तस्वीरों में दिख रहा है कि दोनों ने मास्क पहन रखा है। लेकिन दीपिका की आंखों से उनके चेहरे की थकान और माथे की शिकन साफ नज़र आ रही है। तस्वीरों में एक्ट्रेस साफ तौर पर परेशान नज़र आ रही हैं।
आपको बता दें कि दीपिका देर शाम गोवा से अपने पति रणवीर सिंह के साथ चार्टर्ड प्लेन से मुंबई पहुंची हैं। दीपिका और रणवीर जैसे ही मुंबई एयरपोर्ट पहुंचे, उन्हें कैमरामैन ने घेर लिया, कुछ सवाल भी किए, लेकिन दोनों में से किसी ने भी सवालों का जवाब नहीं दिया। इस दौरान वकीलों की टीम भी उनके साथ थी। कल दीपिका स एनसीबी पूछताछ करेगी। देखें तस्वीरें।