1 min read

नागालैंड में 59 नए COVID-19 मामले आए सामने, 1,184 हुए सक्रिय मामले

nitin arora

September 22, 2020

1 min

zeenews

नागालैंड में सक्रिय केस की बात करें तो यहां फिलहाल 1184 सक्रिय मामले है। नागालैंड में अब तक पंद्रह लोगों की बीमारी से मौत हो चुकी है जबकि राज्य में संक्रमण के मामले 5451 तक पहुंच गए हैं।

कोहिमा, पीटीआइ। नागालैंड में रविवार को नोवल कोरोना वायरस के 59 नए मामले सामने आए, जिनसे राज्य में संक्रमण के अब तक के मामले 5,451 तक पहुंच चुके हैं। स्वास्थ्य मंत्री एस पंगनु फु ने ट्विटर पर बताया, ‘562 परीक्षण में से, COVID-19 के 59 सकारात्मक मामलों की पुष्टि हुई है। इनमें दीमापुर में 45 और कोहिमा में 14 नए मामले सामने आए।’ उन्होंने कहा कि रविवार को 78 लोग इस बीमारी से उबर गए। राज्य में कोरोना वायरस रोगियों के बीच रिकवरी दर वर्तमान में 77.56 प्रतिशत है।

प्रदेश में सक्रिय केस की बात करें तो फिलहाल 1,184 सक्रिय मामले है। नागालैंड में अब तक पंद्रह लोगों की बीमारी से मौत हो चुकी है, जबकि राज्य में संक्रमण के मामले 5,451 तक पहुंच गए हैं। एक अधिकारी ने बताया कि नागालैंड में अब तक सामने आ चुके कुल कोरोना वायरस मामलों में 2,550 सशस्त्र बल के जवान रहे और 1,444 ऐसे लोग हैं जो बाहर से राज्य लौटे हैं। अधिकारी ने कहा कि राज्य में अब तक COVID- 19 के लिए 73,611 नमूनों का परीक्षण किया गया है।

भारत में पिछले 24 घंटे में देश में 86,961 नए कोरोना संक्रमित मामले सामने आए हैं। वहीं 43 लाख 96 हजार 399 मरीज ठीक भी हो चुके हैं। खास बात यह है कि पूरी दुनिया में कोरोना के मरीज सबसे ज्यादा ठीक हुए हैं। पिछले दिनों लगातार 90 हजार से ज्यादा मामले सामने आने के बाद अब देश में पिछले 86,961 नए संक्रमित मामलों के साथ कुल संक्रमितों का आंकड़ा 54 लाख 87 लाख 581 तक पहुंच गया है। इस वक्त देश में संक्रिय मामलों की संख्या 10,03,299 है। दुनिया संक्रमितों की लिस्ट में भारत दूसरे पायदान पर बना हुआ है।

अबतक देश में 87 लाख 882 मरीजों की मौत

देश में कोरोना से मरनेवालों मरीजों की बात करें तो पिछले 24 घंटे में 1,130 मरीजों की मौत के साथ आंकड़ा 87 लाख 882 तक पहुंच गया है। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने अपने ताजा आंकड़ों में इसकी जानकारी दी है। कोरोना नमूनों की जांच की बात करें तो अबतक देश में 6 करोड़ 43 लाख 92 हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं। बीते दिन एक दिन में 7 लाख 31 हजार 534 नमूनों का टेस्ट किया जा चुका है।

సంబంధిత విషయాలు

Featured Videos

More Loader